Monday, February 23, 2009

अभीजात वाद चालू आहे ...........

तमाम लोग धोनी और शाहरूख जैसो की लाईफ़स्टाईल को देखकर
अपनी कीस्मत से रन्ज रखते होन्गे . अब जमाना सेलीब्रेटीयो का
हो गया है , हाथो-हाथ लीये जा रहे है हर फ़ील्ड मे. ईनका फ़्युचर अमेरीका
के भवीस्य की तरह सेफ़ है.

प्रजातन्त्र से अभीजात्तन्त्र पर पहुच जाते है पता ही नही चलता .
जनता का, जनता के द्वारा , जनता के लीये का मूल मन्त्र कब का
गूम हो गया है. एक चीज मेरी समझ मे नही आती की राजनीती मे ऐसी क्या
बात है जो हर कोइ सान्सद और बीधाय्क बनना चाहता है. एक उद्योग पती,
एक सीने स्टार , क्रीकेटर और देश की तमाम नामचीन हस्तीया क्या कमी है
ईनको सबकुछ तो है ईनके पास , पैसा नाम शोहरत, इनको आने वाली छीको
से अखबार के पन्ने भरे रहते है आखीर क्या चाहते है ये लोग राजनीती से.
ईन जैसो की राजनीती ने आम आदमी का कीतना भला कीया है, सीवाए
प्रजातन्त्र को अभीजाततन्त्र मे बदलने के.
हम, अभीजात का अभीजात के लीये अभीजात के द्वारा शासन का ईन्तेजार कर रहे है.
पडोगे लीखोगे तो होगे खराब
खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नबाब

Saturday, February 21, 2009

आमन्त्रीत है....

भारत के नगरीको से आवेदन आमन्त्रीत है
पदनाम -सन्सद सदस्य (लोक सभा)
बेतनमान - असीमीत , हवाला, लुट और भ्र्स्टाचार युक्त पैसा,
बडे उद्योग पतीयो द्वारा प्राप्त कमीसन , एवम सासद
नीधी का एक बडा हीस्सा
उम्र - उम्र की कोइ सीमा नही , जीवन का अन्तीम बसन्त
देखने वाले भी आवेदन कर सकते है
योग्यता - कीसी जेल मे हत्या, बलत्कार ,लुट, आदी की सजा
प्राप्त कर चुके हो , या कीसी बडे माफ़ीया के रीलेटीव हो
या कीसी बडॆ राज घराने के राजकुमार हो या कीसी बडे नेता
के घर जन्म लीया हो, या देश की बडी सेलीब्रेटी हो, जैसे
क्रीकेटर ,फ़ील्म स्टार ,उद्योगपती आदी
आवेदन तीथी - कीसी भी पन्चवर्सीय मे आवेदन कर सकते है
परीणाम - परीणाम को लेकर फ़ीक्र न करे, अन्तोगत्वा
हमारी राजसाही प्रेरीत मीडीलक्लाश मानसीकता
ग्लैमराग्रस्त होकर आपको सन्सद मे हमारी भावनावो का
बलात्कार करने हेतू भेज देगी .

Monday, February 16, 2009

जय हो ....

1 सार्ट टर्म मेमोरी हैं न भाई ,सोचा न था अपने मुंबई वाले डिरेक्टोरो गाछा खा गए सब सयाने , वो उरोप वाला भू अपने झुग्गी की कहानियो को बेच आया डालरों में , और हमें छोड़ दिया हाथ मलने को केवल रहमान भाई की जय हो करने के वास्ते ।
स्लम ... झुग्गी कितना महत्वपूर्ण है इसकी गहराई हम भारतीयों कोअब तक पता नही थी। जय ...हो denny बएल की जिन्होंने हमें दिखलाया की देख भैये स्लम से डोलर कैसे बनाये जाते है ।
majak न मानियेगा भाई साहब स्लम का मतलब मै फ़िल्म देखेने के बाद ही समझ पाया अपने हिन्दी समाचार पत्रों के मध्यम से ."स्लम दोग मिलिनेर" में मेरे को अभी तक डॉग ... का मतलब समझाने में समस्या हो रही है । गरीबी कला जगत के लिए हमेसा से ही फायदे का ब्यापार रही है .प्रगतिसिलो ने भरी फायदा कमाया है , गरीबी बोले तो नेचुरेलिटी , गरीबी को मिटने से कोई समस्या हल नही होगी , गरीबी बेचोगे तो डॉलर मिलेगा , और डॉलर कुर्सी का आर्य सत्य है । dhanda है भाई करना पड़ता है .जीतनी ज्यादा पुब्लिसिटी उतना ज्यादा पैसा जीतनी ज्यादा गरीबी उतने ज्यादा नारे ,जितने ज्यादा नारे उतने ज्यादा वोट , सब.........धंदा है । ये कोर्पोरेट कुल्चर का जमाना है राहुल बाबा और डैनी बएल दोनों ने समझा ,एक वोट कम रहा है दूसरा डोलर ।

मेरे एक साथी है सिआइआइएल में भासा तकनीकी के pad पर कार्यरत है .कुछ दिन पहले उनसे मुलाकात हुई । मैंने उन्हें ओबामा के भारत प्रेम के बारे में बताया की वे राम भक्त हनुमान के बड़े भक्त है , उनकी जेब में हनुमान की एक मूर्ति रहती है , मेरे मित्र ने बतलाया की ये अमरीकी पोलितिस्क का ओबामा स्टंट था वह बसे भारत्वंसी बहुत महत्वपूर्ण है इसीलिए ओबामा ने ये पैतरेबाजी की । मेरे मित्र सायद सही थे , हनुमान जी ने अपना कम कर
दिया ।

आल इंडिया न्यूज़ के सायंकालीन समाचार सेवा में आपका स्वागत है ,हमारे बिसेस सवान्दाता ने सूचना दी है की प्रधानमंत्री के स्वस्थ में तेजी से सुधर हो रहा है , उन्हें रत को अच्छी नीद आई , सुबह उन्हें हल्का ब्यायाम करवाया गया ।

सभी तरफ़ मारामारी है
भारस्ताचार और बेकारी है
फ़िर भी जन गन मन की जय है
नेता अफसर जन की जय है