Sunday, July 27, 2008

क्या हो रहा है भाई

एन डील कर लिया , बधाई
अब खुसी मनाइए बंगलौर और सूरत ... के साथ .अपने अमेरिका से पुचना क्या कहना चाहेगा वह । मनमोहन जी देश को जबाब देना होगा आपको और बुश को .यही बात जो न डील से पहले होनी चाहिए थी लेकिन आप ने उस मुद्दे पर बात नही की । आब भी आपको आतंकियो को रोकने के लिए अमेरिका से सलाह लेना होगा...और अमेरिका आप को एक प्रमाणपत्र देगा की भाई पाकिस्तान आतंक के खिलाफ लडाई में आप के साथ है ...और आप न्यूज़ चनलो के सामने ... हम उनके इरादों को कामयाब नही होने देंगे ..और इसका करार जबाब देंगे॥ सरम करिए एक अरब आबादी वाले देश के मंत्रियो और सांसदों ...आप सबको ठोस जवाब देना होगा.... नही तो देश की जनता इन सवालो का जवाब संसदीय चुनाव में देगी .........

8 comments:

समयचक्र said...

ब्लागजगत में आपका स्वागत है और हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार में अपना अमूल्य योगदान दे.

Priya said...

भई, आप कमाल की चीज़ लाये हैं. स्वागत है आपका.

रश्मि प्रभा... said...

sahi aagaaz......

शोभा said...

बहुत खूब। काफी उत्साह के साथ प्रवेश किया है आपने। स्वागत है।

Udan Tashtari said...

हिन्दी चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है. नियमित लेखन के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाऐं.

वर्ड वेरिपिकेशन हटा लें तो टिप्पणी करने में सुविधा होगी. बस एक निवेदन है.

Sajeev said...

लगे रहिये ....


आपको नए ब्लॉग की बधाई, बेहद सराहनीय प्रयास है आपका.
सक्रिय लेखन से हिन्दी चिट्टा जगत को समृद्ध करें.

आपका मित्र -
सजीव सारथी,
9871123997

Anonymous said...

बहुत सही भाइ.....

तरूश्री शर्मा said...

अनुज,
समस्या यही है कि देश की जनता जवाब नहीं दे पाती...इसीलिए ये राजनेता मनमानी करते हैं। चुनाव के समय सोचने समझने वाला वगॆ, मतदान से दूर हट जाता है...क्योंकि समस्या यह कि चार चोरों में से एक को चुनना है, किसे चुनें? एक बड़ा वगॆ जो जो बमुश्किल अपनी दो वक्त की रोटी के जुगाड़ में रहता है, एक बोतल शराब या चंद नोटों के बदले वोट दे देता है। नतीजा... हम देखते हैं कि कौनसा चोर संसद में जा बैठा।

Post a Comment

Post a Comment